राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर बरवाँ गांव में आहूत की गई बैठक, हुई चर्चा।

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
घोरावल( शाहगंज)- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर
बरवाँ गांव प्रधान अनोज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक करवाया गया। इस मौके पर सदस्य मोहित मोदनवाल ने बताया कि गांव के लोगों की समस्याओं तथा करवाए जाने वाले विकास कार्यो पर जनता की राय जानी गई, जनता की राय के अनुसार गांव की जरूरतों को देखते हुए विकास की योजनाएं बनाई जा सके। उनके प्रस्ताव सरकार को समय पर भेजे जा सके।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लोगों के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनके बारे में उन्हें जागरूक किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि गांव के मूलभूत समस्याओं को लेकर बात की और इसके समाधान हेतु प्रधान संघ चर्चा की। इस मौके पंचायत सदस्य धीरज मौर्य,राकेश कुमार,विकाश मोदनवाल,संजीव,सूरज,अनुज,अरविंद आदि उपस्थित थे।
