gtag('config', 'UA-178504858-1'); नगवां में सड़क मरम्मत कार्य में खुलेआम उड़ाई जा रही मानक की धज्जियां। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नगवां में सड़क मरम्मत कार्य में खुलेआम उड़ाई जा रही मानक की धज्जियां।

सोनभद्र- सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जनपद के अति नक्सल प्रभावित नगवा विकासखंड में बनने वाले संपर्क मार्गों में खुली लूट मची हुई है। जिला पंचायत से बनने वाली पटवध से कन्हौरा संपर्क मार्ग भ्रष्टाचार की शिकार हो गई है ।अधिकारियों ने पूछने पर बताया कि काम की जांच करा कर भुगतान कराया जाएगा। इस सड़क के निर्माण को लेकर संबंधित गांव के लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। नगपुर गांव में कल कुछ लोगों ने काम बंद भी कराया था लेकिन देख लेने की धमकी देकर ठेकेदार के मुंशी ने सब को चुप करा दिया।


रावर्टसगंज खलियारी मार्ग से होकर कन्हौरा पटवध संपर्क मार्ग की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है पिछले वर्ष एक ठेकेदार अपने पावर सत्ता का दम दिखाते हुए बगैर कार्य स्वीकृति के ही कार्य शुरू करा दिया। जिला पंचायत द्वारा जब धन उक्त मार्ग पर निर्गत नहीं किया गया तो वह काम इसी तरह छोड़ दिया गया। पिछले 15 दिन से उक्त संपर्क मार्ग पर पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है। कहीं भी सड़क पर एक टैंकर भी पानी गिरा कर सड़क की कुटाई नहीं की गई है ।बड़ी बड़ी सोलंग व गिट्टियां सड़क पर उखड़ी हुई है। उसी पर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं एमल्शन का घोल भी मानक के अनुरूप सड़क पर नहीं छोड़ा जा रहा है। कोलतार तो नाम मात्र का ही उपयोग किया जा रहा है। हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए मिट्टी खोदकर सड़क पर फैला दी गई थी उसी मिट्टी के ऊपर कन्हौरा गांव के पास काफी दूर तक सड़क पेंटिंग कर दी गई ।

इस संबंध में जब ठेकेदार रोशन सिंह से बात की गई तो उन्होंने समुचित जवाब नहीं दिया ।जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने कहा कि कार्य के जांच के बाद ही भुगतान किया जाएगा ।इस संबंध में कन्हौरा के शिशु शुक्ला सुनील शुक्ला रामचंद्र शुक्ला राम प्रसाद शुक्ला रमेश शुक्ला रामपति यादव राजेश बनवासी नकपुर गांव के जय राम भारती राजा राम भारती समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि जीवन में सड़क पेंटिंग का कार्य इतना घटिया पहली बार देखने को मिला है। इस निर्माण को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने दावा किया कि यह सड़क बरसात के पूर्व ही पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close