गुरमुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया आयोजन।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेम नाथ एवं डॉक्टर हरिकांत सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा के द्वारा निर्धारित समय पर फीता काटकर किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में कुल 18 लोगों का पंजीकरण हुआ। जिसमें गुरमुरा तथा आसपास के क्षेत्र पटिहवा, जवारी डांड,पटगढ़ी आदि के मरीज आए। आरोग्य मेले में 4 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस मेले में पेट दर्द बदन दर्द बुखार आदि के मरीज स्वास्थ्य लाभ लिए।

इस स्वास्थ्य मेले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम नाथ , डॉ हरि कांत सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निशात बानो आयुष महिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ हिमांशु चिकित्सा अधिकारी, रामनिरंजन सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, विश्व कांता कुमार सिंह फार्मासिस्ट, प्रीतेश एवं पशुपतिनाथ उपाध्याय, रामप्रवेश सोनी, सरोज स्टाफ नर्स किरण लता ए एन एम संगीता ,आशा एवं आंगनवाड़ी उपस्थित रहे। प्रत्येक रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।