मंत्री जी के आगमन की तैयारियों में जुटा सिचाईं महकमा,रूपरेखा तैयार।

- वीआईपी इंट्रेंस और टेंट लगवाएं जाने के बावत बनाई रूपरेखा , फील्ड हॉस्टल कराया रंगरोगन।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष / जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आगमन कल सोमवार को अमवार में होने जा रहा है ,जिसको लेकर तैयारियां जोरों जोरो से चल रही है| आज सुबह चीफ इंजीनियर हर प्रसाद व अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार व सीमान्त अग्रवाल अपने अभियंताओं के साथ फील्ड हॉस्टल पहुँच कर मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों को लेकर समीक्षा की और रूप रेखा तैयार किया | कयास लगाए जा रहे है कि विस्थापितों की समस्याएं,नेशनल हाइवे,इंडियन रेलवे व वन विभाग की अड़चनों को गम्भीरता से लेते हुए स्वीकृति की प्रक्रिया पर सकारात्मक पहल करेंगे।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार सिंह ,रामआशीष ,वीर बहादुर सिंह ,सत्य प्रकाश चौधरी ,सैयद मोइनुद्दीन समेत सहायक अभियंता गण मौजूद रहे , वहीं कारदायी संस्था के धर्म राजू , संजीव कुमार , सत्यनारायण , वर्मा , उदय भास्कर रेड्डी मौजूद रहे|वहीं वीआईपी कार्यक्रम को लेकर चौकी इंचार्ज सरिमन सोनकर ने रूप रेखा तैयार की।
