जल शक्ति मंत्री का दौरा – सड़कों पर गड्ढे और रेलिंग बगैर पुल, 2 वर्षों बाद भी लौआ नदी पर नहीं बन सकी पुल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र|कनहर सिंचाई परियोजना अमवार के निरीक्षण हेतु जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आगमन कल दोपहर बाद होना प्रस्तावित है लेकिन अमवार रोड़ के बघाडू ग्राम में सड़क पर गढढा है वहीं कुछ गढढे दिघुल व खजूरी ग्राम से गुजरने वाली सड़कों पर भी है।जिस सड़क से मंत्री जी के फ्लीट को अमवार तक की 12 किमी तक सफर तय करना है।

उस सड़क को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ठीक नहीं कराया जा रहा है जो चर्चा का विषय है, यही नहीं इसी सड़क पर बनी ठेमा नदी की पुल का रेलिंग करीब 10 वर्षो से नहीं है जिसे आज तक बनाया नहीं गया।जबकि सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन इस पर गुजरना होता है| उधर अंग्रेजों के जमाने का लौआ नदी पुलिया का निर्माण 2 वर्षों बाद भी नहीं हो सका, कार्यदायी संस्था के घोर लापरवाही के कारण आम आदमियों का आवागमन जर्जर लिंक सड़क से होकर गुजरता है, भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है और वहां संचालकों को कई किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है।

आम आदमी के परेशानियों से बेपरवाह कार्यदायी संस्था है कि मनमाना पर आमादा है कई गंभीर हादसे की वजह बन चुकी लौआ नदी पुलिया मंत्री जी जनहित में संज्ञान ले।
