बैंड बाजे के साथ निकाली गई स्कूल चलो अभियान की भव्य रैली

अनिल कुमार गुप्ता- सोनप्रभात
सागोबांध,सोनभद्र
विश्रामपुर – विकासखंड म्योरपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विश्रामपुर के बच्चों, अध्यापकों,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा अभिभावकों के द्वारा स्कूल चलो अभियान की भव्य रैली निकाली गयी। रैली का शुभारंभ श्री अशोक यादव( ग्राम प्रधान कुड़पान) ने अभियान की हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के द्वारा विश्रामपुर के प्रत्येक मोहल्लों में लोगों को जागरूक किया गया कि सभी लोग अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में अवश्य कराएं तथा बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें जिससे बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली अनिवार्य शिक्षा प्राप्त हो सके तथा बच्चे अपने जीवन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
रैली का नेतृत्व श्री रंगनाथ (प्रभारी प्राथमिक विद्यालय विश्रामपुर) ने किया और साथ ही विद्यालय में मिलने वाले सुविधाओं से भी अभिभावकों को जागरूक किया। रैली में श्री विजय कुमार कनौजिया( सहायक अध्यापक) शिव प्रसाद शर्मा (सफाई कर्मी),नरेश यादव (सफाई कर्मी),जयराम यादव, उमेश यादव, विश्वनाथ, रामाधार, कामेश्वर यादव आदि लोग मौजूद रहे।