राजकीय इंटर कॉलेज गुरमुरा कोटा के प्रारंभ होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय कोटा ग्राम पंचायत के टोला परास पानी में नवनिर्माण राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा कोटा के प्रारंभ होने से आसपास के क्षेत्रों में बना हर्ष का माहौल है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा कोटा में प्रभारी प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह सहायक अध्यापक हिंदी मूचकुन्द दुबे सहायक अध्यापक अंग्रेजी अमर सिंह आयोग से नियुक्ति शिक्षितर कर्मी विजय कुमार मौर्या को नियुक्त किया गया है वहीं इंटर कालेज में अभी कक्षा छ से इंटर के बच्चों का एडमीशन 18 अप्रैल प्रातः सात बजे से प्रारम्भ कर दिया गया है जो की एक मई से बीस मई तक इस वर्ष की एडमीशन कार्य पूर्ण किया जायेगा।

राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा कोटा परास पानी को लेकर सोनप्रभात की टीम ने आसपास के गांव के लोगों से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के क्षेत्र में इंटर कालेज नहीं होने की वजह से हमारे बच्चों को पड़ने के लिए दूर दराज जाना पड़ता था और हम लोगों के पास उचित साधन व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण हर वर्ष क्षेत्र में सैकड़ों बच्चों हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे और वह शिक्षा दूर होते जा रहे थे यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है। यहां के लोगों आसपास क्षेत्रों में जाकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राजकीय इंटर कालेज खोलने के निर्देश जारी होते ही लोगों में हर्ष का माहौल बन गया। वहीं बड़े ही तेजी के साथ इटर कालेज की साफ सफाई विजली के ट्रांसफार्मर जल्दी जल्दी में लगवाएं गए।
जिसको लेकर यहां के लोगों ने अनुमान लगाया जा रहा है डाला तेलगुडवा परास पानी ज्वारीडांड गुरमुरा मालोघाट तक बच्चे इस राजकीय इंटर कालेज में पढ़कर अपना भविष्य संवारेंगे।