डूमरडीहा गांव में कीटनाशक के सेवन युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल के लिए रेफर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में कीटनाशक का सेवन करने से एक युवक अचेत हो गया । जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार पुत्र धर्मदेव निवासी डूमरडीहा ने आज मोबाइल रिचार्ज को लेकर हुए घरेलू विवाद में इस छोटी सी बात से आक्रोशित होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उक्त युवक अचेत हो गया।

जैसे ही परिजनों को इसका पता चला आनन फानन में युवक को अरविंद कुमार पुत्र धर्मदेव निवासी डूमरडीहा को अचेता अवस्था मे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया । जहाँ इलाज चल रहा है। मौजूद चिकित्सक ने बताया कि युवक ने 20 ml कीटनाशक का सेवन कर लिया है । युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।