बुआ ने तीन युवतियों को कियाअमिला धाम घुमाने के बहाने गायब।

म्योरपुर – सोनभद्र / पंकज सिंह – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र एक गांव की तीन युवतियों को उसकी बुआ ने एक महीने पूर्व अमिला धाम दर्शन कराने के बहाने घर से ले जा कर कही सौदा कर बेच दी और वहां गुप-चुप शादी भी कराने की बात सामने आयी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्या व सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश मिश्रा ने बताया कि 7 अप्रैल को तीनों युवतियो की बुआ और बभनी थाना क्षेत्र की उसकी एक सहेली निकली तो अमिला धाम के लिए लेकिन रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी। इधर युवतियो के माता पिता सोचा कि सभी लोग बुआ के घर होगी। जब बुआ के घर जाकर पता किया गया तो वह बोली कि तीनों मेला में हमे छोड़ कर घर जाने को कहकर चली गयी थी।
इस बात पर जब शंका बढ़ गई तो म्योरपुर थाने में लिखित जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए कथित बुआ को हिरासत में लेकर एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गयी है। सूत्रों की माने तो मामले में लड़कियों को सुनहरे संपने दिखा कर बेचने वाली गैंग का हाथ भी हो सकता है। आस-पास ऐसी कई घटनाएं क्षेत्र में घट भी चुकी है। युवती के भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार की शाम दर्ज करायी है। वही थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवतियो को जल्द बरामद कर उनके परिजनों को वापस सौप दिया जाएगा।