मुख्य समाचार
अलविदा जुमे की आखरी नमाज शुक्रवार को तैयारियां तेज।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। करो ना काल के बाद इस बार मुस्लिम बंधुओं का त्यौहार को लेकर खरीद-फरोख्त धीरे-धीरे तेज हो गया है। वही शुक्रवार के होने वाले अलविदा जुमे की आखिरी नमाज को लेकर मुस्लिम बंधुओं के द्वारा तैयारियां तेज हो गई। तेज धूप को नमाज के लिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही है। अलविदा जुमे के आखिरी नमाज के बाबत जनाब कलीमुल्लाह खान फतेह मोहम्मद खान ने संयुक्त रूप से बताया कि अलविदा जुमे की आखिरी नमाज जामा मस्जिद पर दोपहर 1:00 बजे तथा मकतब जवारिया उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में दोपहर 1:30 बजे अलविदा जुमे की आखरी नमाज पढ़ने के लिए स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से अपील किया है कि दोनों स्थानों पर समय से पहुंचकर नमाज में शामिल हो।
Live Share Market