तेज धूप के साथ गर्म हवा से पशु पक्षी बेहाल।

- तेज धूप गर्मी से बेहाल पशु पक्षी जलाशयों पर अपना डेरा जमाए हुए हैं।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। करीब महीने भर से तेज धूप के साथ गर्म हवाओं ने आम जनजीवन के साथ पशु पक्षी गर्मी और धूप से बेहाल हो गए हैं। तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए आम जनजीवन तो घरों और इधर उधर छांव में दुबक रहा है वही पशु पक्षी तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए किसी पेड़ की छाव और छाजन की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं अगर पशु पक्षियों को कहे झाड़ी और पशुओं को पेड़ की छांव मिल जा रहा है वही पशु पक्षी तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए पूरी दोपहर तक छांव में बैठकर किसी तरह से जीवन बचा रहे हैं। इतना तेज दोपहर मैं तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही हैं जिसे लोगों का हाल बेहाल है वहीं बिजली हर आधे घंटे के बाद 2 से 3 घंटे कट जा रही है जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से परेशान और बेहाल देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह से सूरज देव भगवान अपनी महिमा बनाए रहेंगे तो न जाने कितने जीवन पशु पक्षी काल के गाल में समा जाएंगे। वही गर्मी और पानी की प्यास बुझाने को लेकर पशु पक्षी पानी वाले जलाशयों के स्थान पर अपना डेरा जमाए हुए हैं जैसे ही प्यास लगता है वैसे ही पशु पक्षी वहां पहुंचकर अपना प्यास किसी तरह बुझा रहे हैं।