बभनी – दो बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत, एक की गलती ने ली दोनों की जान।

सोनभद्र – आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
बभनी थाना अंतर्गत सड़क टोला प्राथमिक विद्यालय के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई , जिसमें दोनों बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक एक चौना गांव का निवासी तो दूसरा बभनी का बताया गया।
जानकारी के अनुसार दीपेंद्र पुत्र श्री केश्वर गुप्ता निवासी चौना, थाना बभनी अपने घर से बभनी की ओर जा रहा था और बभनी पहुंचने ही वाला था कि विपरीत दिशा से गलत साइड आ रही बहुत तेज अपाची बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो के बाइक का पुर्जा पुर्जा अलग होने जैसा हो गया, वही दीपेंद्र के मोबाइल में आग तक लग गया। मौके पर ही टक्कर मारने वाले युवक की मौत हो गई वही दीपेंद्र को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर ले जाने के दौरान चोपन के पास ही उसने दम तोड़ दिया। सड़क पर नादानी से तेज रफ्तार चलना एक लोग की गलती ने दोनों की जान ले ली।
जानकारी के अनुसार बाइक अपाची से टक्कर मारने वाला युवक बृजमोहन पुत्र रामलाल निवासी बभनी उम्र 22 वर्ष दूसरे की बाइक बिना इजाजत लिए ही बाइक में चाभी लगी थी तो लेकर चला गया था। बाइक बभनी के ही जनरल स्टोर सुनील गुप्ता का बताया गया, जनरल स्टोर का स्टॉफ खाना खाने के लिए बाइक लेकर घर गया था इस दौरान एक लड़के ने बाइक में चाभी लगा देख चलाने के लिए बाइक ले गया।
दोनों के घर में मातम का माहौल बना हुआ है। मौके पर हुए मृत हुए युवक का बभनी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ।