gtag('config', 'UA-178504858-1'); ए0आर0पी0 ने किया 100 डेज रीडिंग कैंपेन का डेमो वर्कशॉप एवं नामांकन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ए0आर0पी0 ने किया 100 डेज रीडिंग कैंपेन का डेमो वर्कशॉप एवं नामांकन।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – पंकज सिंह / सोन प्रभात

विकासखंड म्योरपुर के ए०आर०पी० श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा निपुन भारत मिशन के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय राष्ट्रव्यापी पठन अधिनियम (रीडिंग कैंपेन) के अंतिम दिवस पर श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र एवं खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के निर्देशानुसार विकासखंड में प्रत्येक स्कूलों में डेमो वर्कशॉप का आयोजन कराया गया।

इस क्रम में ए आर पी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रासपहरी पर बच्चो के अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ 14 सप्ताह तक चलने वाले अभियान के बारे में चर्चा परिचर्चा किया। पठन क्षमता का विकास करने की मंशा से यह अभियान चलाया गया था। आज अभिभावकों द्वारा बच्चों से विभिन्न प्रकार के कहानियों की किताब, कविता , अपने परिवेश तथा बच्चों के अनुभवों का मूल्यांकन किया गया। ए आर पी द्वारा भी बच्चों से इस कार्यक्रम के अंतर्गत कराए गए विभिन्न गतिविधियों रोल प्ले, कहानी एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं के अनुभवों को सुना जो कि काफी प्रभावशाली एवं रुचि कर रहा।

अभिभावकों द्वारा भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना की गई और सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम को और आगे बढ़ाने पर अपना विचार व्यक्त किया गया। बच्चों के बढ़ते पठन क्षमता को देखते हुए उन्हें पुरस्कार देने का भी कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय डकबदला, प्राथमिक विद्यालय झरकट्टी टोला, कंपोजिट विद्यालय बराईडांड,कंपोजिट विद्यालय पिपरी, कंपोजिट विद्यालय करहिया, मुर्धवा, राजकिरान बस्ती इत्यादि विद्यालयों से आए फीडबैक काफी अच्छे रहे।


कार्यक्रम समापन के उपरांत रजनीश कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक अध्यापक श्री शशि रंजन सिंह एवं श्री सुनील कुमार के द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत दिए गए जिम्मेदारी के क्रम में रासपहरी एवं खैराही ग्राम सभा के बीच उपस्थित धरकार बस्ती में अभिभावक संपर्क एवं टोले का भ्रमण करते हुए 11 बच्चों का नामांकन कक्षा 1 में कराने का लक्ष्य प्राप्त किया। शशि रंजन सिंह एवं ए आर पी द्वारा बच्चों के अभिभावकों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिए जा रहे सभी सुविधाओं को बताया गया और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने पर प्रकाश डाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close