अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क।

- पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने बॉस के साथ किया नगर भ्रमण।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। शुक्रवार को दोपहर में अलविदा जुमे की नमाज अदा करने को लेकर पुलिस महकमा सतर्क हो गई। आज बृहस्पति वार की शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस फोर्स नगर भ्रमण कर नमाज स्थलों का विधिवत निरीक्षण किया और नगर भ्रमण किया।
क्षेत्राधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद संकट मोचन मंदिर मां काली रोड बस स्टेशन मकतब जब बारिया उच्च प्राथमिक विद्यालय आदि स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मामलों की जानकारी ली और संबंधित पुलिस अधिकारियों को क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने निर्देश दिए। नगर भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह एसएसआई विमलेश कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में पुलिस फोर्स रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने कहा कि लोक पूरे अकीदत के साथ अलविदा का आखरी नमाज अदा करें । उन्होंने कहा किकोई समस्या हो तो लोग बेहिचक अपनी समस्याएं रख सकते हैं।