म्योरपुर थानाध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ बैठक कर दिया दिशानिर्देश।

- रोड से अतिक्रमण हर हाल में हटा लें – अश्वनी कुमार त्रिपाठी।
म्योरपुर/पंकज सिंह/ आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने व्यापारी वर्ग के साथ बैठक कर दिशानिर्देश दिया। श्री त्रिपाठी ने व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अशर्फी अग्रहरि से कहा कि जो भी बड़े दुकानदार है वे अपने दुकान में सीसी कैमरा लगवा ले, कोई भी दुकानदार पटरी छोड़ कर ही दुकान लगाएगा उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अतिक्रमण मुक्त रोड हो, जब पटरी खाली रहेगी तो जाम नही लगेगी किसी अनहोनी से भी आप बचेंगे।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने बताया कि होटल व्यवसायी रोड़ पर पानी डाल रहे है, जिस कारण रोड़ खराब हो रही है । व्यापार संघ के अध्यक्ष रवि अग्रहरी ने बताया कि शनिवार को साप्ताहिक बाजार के दिन कुछ उचक्के टाइप के लोग बाजार में घूमते हैं तथा ग्रामीण जनता का मोबाइल पैसा मार देते हैं, कहा कि पुलिस अगर शनिवार को सिविल ड्रेस में बाजार में चक्रमन करे तो निश्चित चोरों को पकड़ा जा सकता है। सभी की बातों को सुनने के बाद खाना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि लीलासी मोड़ से हवाई पट्टी मोड़ तक बाजार में पूरी तरह से अतिक्रमण है जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। सभी दुकानदार स्वयं दो दिन में पांच फीट पटरी छोड़ कर अपना दुकान लगाए नही तो जेसीबी मशीन पांच फीट का पटरी बनाया जाएगा। होटल व्यवसाई रोड़ पर पानी कतई ना बहाये पानी के लिये सोखता बनवाये अपने दुकान के सामने सोखता बनवा ले, कड़े शब्दो मे कहा कि अगर नही माने तो दुकानदारों का चालान भी किया जाएगा, जिसके वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,अशर्फी केशरी,आशीष अग्रहरि,विजय गुप्ता,इरफान अहमद खान,धीरज केशरी,सन्तोष आदि ब्यपार संघ के सदस्य मौजूद रहे।