ट्रक ने मारी टक्कर तो खड़ी ट्रक जा घुसी आटा चक्की मकान में ।

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर एक ही साइड आगे पीछे आ रहे थे उसी दौरान टीपर के द्वारा खड़ा करने के लिए ब्रेक मार कर टीपर खड़ा दिया गया। जिससे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टीपर से पीछे टक्कर मार दिया और टीपर अनियंत्रित होकर आटा चक्की का दिवार तोड़ते हुए दुकान में जाकर घुस गई।

शुक्रवार की सुबह डाला चढ़ाई पेट्रोल पंप के सामने एक ही साइड आगे पीछे ट्रक व टीपर आ रहे थे और दौरान टीपर किनारे खड़े करने के लिए अचानक से ब्रेक मारकर सड़क पर टीपर खड़ा कर दिया जिसे देख पिछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ब्रेक मारते हुए टीपर को पिछे वाले साईड में जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे खड़ा टीपर अनियंत्रित होकर आटा चक्की के दुकान की दिवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया
आंटा चक्की स्वामी दिनेश गुप्ता ने कहा कि संयोग अच्छा रहा कि कोई अनहोनी नहीं हुई जबकि घटना के समय घर में दो लोग दीपक कुशवाहा और राहुल उसी में थे जिन्हें मामूली चोटें लगी है लेकिन आटा चक्की की दुकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक भी सुरक्षित है। टीपर को टक्कर मारकर भाग रहा ट्रक को स्थानीय लोगों ने पड़कर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। डाला पुलिस ने घटना में शामिल दोनों वाहनों को अपने कब्जे लेकर जांच में जुटी हुई है।
