मुख्य समाचार
महाविद्यालय m.a. के तीसरे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को 1 मई को मिलेगा टेबलेट।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। भाउराव देवरस पीजी कॉलेज के m.a. तीसरे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को 1 मई को टेबलेट दिए जाएंगे। उक्तजानकारी देते हुए कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉक्टर रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि 1 मई दोपहर 3:00 बजे से क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह के द्वारा छात्रों को कॉलेज में टेबलेट वितरित किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से अपील किया है कि समय से कॉलेज में उपस्थित होकर शासन के द्वारा प्रदत्त टैबलेट प्राप्त करें।