मुख्य समाचार
भिसुर, गोहड़ा की जंगलों में अमवार चौकी इंचार्ज संग पुलिस ने की सघन कांबिंग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र अमवार चौकी अंतर्गत नक्सली गतिविधियों के संचरण की रोकथाम के उद्देश्य व शासन के निर्देश के तहत चौकी इंचार्ज अमवार एस के सोनकर संग पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा ग्राम गोहड़ा व भिसूर के जंगलों में जन सुरक्षा के मद्देनजर सघन कांबिंग की गई जिससे कानून का राज सदा कायम रहे और भयमुक्त होकर आम जन जीवन यापन कर सके।
