दुद्धी – माननीय हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रोजेक्टर के माध्यम 6 घंटे का ई कोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर अन्तर्गत माननीय हाईकोर्ट के निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश सोनभद्र के अधिष्ठान संख्या 118/2022 दिनांक 28 अप्रैल 2022 द्वारा- निदेशक न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान लखनऊ के अनुपालन में कोर्ट कैंपस डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में 6 घंटे प्रोजेक्टर के माध्यम से दुद्धी में ई कोर्ट की ट्रेनिंग अधिवक्ता गण और अधिवक्ता क्लर्क आदि को दी गई।

जिससे ऑनलाईन वादकारी हित में तकनीक का उपयोग कर सुलभ न्याय सुनिश्चित कराई जा सके l जिसमें सिविल बार एसोसिएशन और दुद्धी बार एसोसिएशन के समस्त विद्वान् अधिवक्ता गण ने भाग लिया l इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, सिविल बार सचिव मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, दुद्धी बार सचिव उमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट सहित वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी एडवोकेट,नन्दलाल अग्रहरि एडवोकेट,राजेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट,जवाहर लाल एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट,शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, रामपाल जौहरी एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट,कैलाश कुमार गुप्ता एडवोकेट, राम दुलारे गुप्ता एडवोकेट, विपिन बिहारी एडवोकेट, महेंद्र कुमार जयसवाल एडवोकेट, अंजनी सिंह एडवोकेट,आनंद कुमार गुप्ता एडवोकेट, बबीता गुप्ता एडवोकेट,संतोष कुमार जयसवाल एडवोकेट, आशीष कुमार गुप्ता,मनोज कुमार आजाद एडवोकेट व मुंसिफ कोर्ट स्टाफ आरडी सिंह, राम उग्रह यादव, श्यामा सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे l