मुख्य समाचार
दुद्धी- जिला सहकारी बैंक के सामने कई दिनों से हैंडपंप खराब, नगर के प्रहरी बेखबर ,प्यास से जनता व्याकुल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 बस स्टैंड जिला सहकारी बैंक के सामने हैंडपंप कई दिनों से खराब है जिससे तपती चिलचिलाती धूप में प्यास से राहगीर और दुकानदार पानी पीने को लेकर व्याकुल है l

दुद्धी नगर पंचायत के संबंधित प्रहरी को संज्ञान कराए जाने के बावजूद नहीं बन सका आज तक हैंड पंप l जबकि जिला सहकारी बैंक में नित्य सैकड़ों खाताधारको का ग्रामीण अंचल से आना जाना बैंक में होता है परंतु सुध लेने वाला कोई नहीं है l नगर पंचायत संज्ञान ले और अविलंब जनहित में निष्क्रिय हैंडपंप को ठीक कराए जिससे आमजन को चिलचिलाती धूप में पीने के पानी का मुकम्मल व्यवस्था हो सके।
