gtag('config', 'UA-178504858-1'); 5 मई के आंधी तूफान व बर्फबारी होने से सड़क के किनारे लगे कई पेड़ जमीन दोज ,बिजली के खंभे भी गिरे ,बिजली गुल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

5 मई के आंधी तूफान व बर्फबारी होने से सड़क के किनारे लगे कई पेड़ जमीन दोज ,बिजली के खंभे भी गिरे ,बिजली गुल।

  • हाइवे पर गिरा पेड़ यातायात अवरुद्ध।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनभद्र/सोनप्रभात

दुद्धी। घंटे भर से तेज आंधी पानी और चक्रवातीय तूफान से कुछ समय पहले एनएच पर 75 ई कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव के समीप नव निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास तेज हवाओं में एक यूकेलिप्टस का भारी भरकम पेड़ गिर गया ,जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

वही दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कई गांवो में लिंक मार्ग के किनारे लगे पेड़ भी गिर गए हैं।। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है ।राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे पेड़ के मामले की सूचना दुद्धी कोतवाली व वन विभाग को दे दी गयी है।रेंजर दिवाकर दुबे ने पेड़ हटवाने का आश्वाशन दिया है।


पेड़ के गिरने से 11 हजार का तार भी टूट कर जमीन पर गिर गया है। साथ ही विभिन्न जगहों पर पेड़ो की गिरने की सूचना बताई जा रही है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close