बरवाडीह से टनकपुर बंद त्रिवेणी एक्सप्रेस को जनहित में चलाने की मांग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी एल सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र वैश्विक महामारी करोना के समय से बरवाडीह से टनकपुर त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने से झारखंड उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आवागमन में कड़ी परेशानियों का सामना राहगीरों को उठाना पड़ रहा है l इलाहाबाद लखनऊ हाईकोर्ट शिक्षण संस्थान आदि स्थानों पर अधिवक्ता गणों छात्र-छात्राओं, व्यापारियों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो भयंकर आक्रोश का रूप ले रहा है जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है l ज्ञात कराना है कि चोपन से त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है जबकि बरवाडीह झारखण्ड से परिचालन करोना के समय से ही बंद है l स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी,समाजसेवी, व्यापार मंडल, छात्र संघ, सहित वाद कारियों द्वारा रेल मंत्रालय से जनहित में त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन बरवाडी से टनकपुर तक बहाल करने की मांग की है l