अनियंत्रित कार पलटी महिला सहित चार लोग घायल।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय हाथीनाला थाना एवं चोपन थाना क्षेत्र के बार्डर मलोघाट टोलप्लाजा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस घटना में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। हाथीनाला थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे जो कि मालोघाट टोल प्लाजा के आगे चोपन व हाथीनाला थाना बॉर्डर पर कार अचानक किसी कारण वश अनियंत्रित होकर पलट गई है जिसमें सवार चालक अनूप सिंह पुत्र कैलाश निवासी शक्ति नगर बस स्टैंड के पास शक्तिनगर सोनभद्र की पत्नी अनीता सिंह उम्र करीब (50) वर्ष प्रिंस सिंह उम्र करीब (18) वर्ष किशन उम्र करीब( 8) वर्ष घायल हो गए।

सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेज दिया गया है। और घायलों के पारिवार को सूचना दे दी गई।