गुरमुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का अयोजन।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र प्रत्येक रविवार की भांति नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरमुरा में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। इस मेला का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिकांत द्वारा किया गया। इस मेले में कुल 31 मरीजों का पंजीकरण हुआ जिसमें 9 पुरुष तथा 22 महिला थी।

मेले में गुरमुरा तथा आसपास के क्षेत्र पटिहवा, छिकड़ाडाड, अवाडी, जवारीडाड तथा पतगढ़ी के मरीजों की जांच हुई तथा दवा दिया गया। गर्भवती महिलाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 5 मरीज का नेत्र परीक्षण किया गया तथा एक मरीज की मलेरिया जांच हुई।
इस मौके पर डॉ हरिकांत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ निसात बानो आयुष महिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ हिमांशु चिकित्सा अधिकारी, रामनिरंजन सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, सरोज स्टाफ नर्स ,प्रीतेश, पशुपति नाथ उपाध्याय रामप्रवेश सोनी तथा एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।