मुख्य समाचार
सोनभद्र – गुम हुए और गिरे 25 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट स्वामियों को सर्विलांस सेल ने किया सुपुर्द।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
- सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र द्वारा खोये/गिरे हुए 25 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द।
सोनभद्र । पुलिस उप महानिरीक्षक/अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु एसओजी/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, स्वाट प्रभारी उ0नि0 शशिभूषण के नेतृत्व में सर्विलांस सेल में मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया।

सर्विलांस सेल टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये 25 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट को सफलता पूर्वक बरामद किया गया जिनकी कुल कीमत लगभग 03 लाख रुपये है । बरामद किये गये 25 मोबाइल सेटों को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया । लोगो के चेहरे पर खुशी देखी गई।
