दुद्धी – सायल गांव की 17 वर्षीय युवती वर्षों से लापता,अनहोनी की आशंका से पिता परेशान।

- मार्च 2017 को गांव के ही युवक संग फरार हुई थी युवती।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम सायल थाना दुद्धी जिला सोनभद्र निवासी व्यक्ति की पुत्री काल्पनिक नाम अलका तत्कालीन उम्र 17 वर्ष 23 मार्च 2017 को रात्रि में गांव के ही युवक द्वारा भगाकर अज्ञात स्थान पर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है , पुत्री के पिता द्वारा दिनांक 29 जनवरी 2022 को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाया गया है, युवक के पिता को गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा युवती को जलाकर मारने संबंधी बात की चर्चा को संज्ञान में लेकर व्यथित युवती के पिता द्वारा अनहोनी की आशंका के मद्देनजर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी l
उक्त युवक गत दिनों अपने गांव आया था जिसकी सूचना लड़की के पिता द्वारा दुद्धी पुलिस को दी गई, दुद्धी पुलिस आरोपी को थाने लाई है जिसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग पिता द्वारा किया गया है l आखिर उक्त युवती कहां है जल्द खुलासा किए जाने की मांग लड़की के पिता द्वारा प्रशासन से की गई है l