अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा किया गया गौशाला निर्माण का भूमि पूजन।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर अग्रवाल धर्मार्थ गौ सेवा समिति द्वारा आज मंगलवार को स्थित बाडी अग्रसेन नगर में गौशाला निर्माण के लिए चयनित भूमि का पूजन किया गया। समिति के अध्यक्ष मुकेश गर्ग की अध्यक्षता में गौशाला निर्माण के लिए ली गई।

दो एकड़ जमीन पर हरियाणा से आए विद्वान पंडित सत्यनारायण शर्मा द्वारा पूजा में सपत्नीक बैठे नवनीत अग्रवाल से गौरी गणेश नवग्रह कलश आदि का स्थापना कर विधि-विधान से गगनभेदी मंत्रोचार के साथ हवन पूजन व आरती कराया गया उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।

इस दौरान पंडित श्री शर्मा ने कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है गाय का दूध और मूत्र अमृत के समान है जहां गाय रहती है वह स्थान पवित्र हो जाता है जिस घर में गौ पूजा होती है वह पर सदा धन-धान्य से परिपूर्ण होता है अग्रवाल धर्मार्थ को सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गर्ग ने कहा कि गौशाला के लिए समिति द्वारा 2 एकड़ जमीन ली गई है जिस पर निर्माण कार्य जल्द ही पूरा करके तीन से चार माह में बनाकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है इस गौशाला में लूली लंगड़ी सड़क पर घूम रही बेसहारा व वाहनों से धक्का खा कर चोटिल हुए गाय को लाकर उनकी दवा व सेवा किया जाएगा गोवंश हेतु सभी सुविधाएं से युक्त गौशाला का निर्माण होगा गाय को केवल दूध देने का साधन नहीं समझना चाहिए जहां गौ सेवा होती है।

वहां निश्चित ही शांति और खुशहाली आती है इस मौके पर कृष्ण गर्ग, सुभाष मित्तल, सतवीर बंसल, महावीर गोयल, दौलतराम बंसल, सज्जन गर्ग, राजेंद्र गर्ग, जगदीश बंसल, राजकुमार जैन, दिनेश गर्ग, पुरुषोत्तम मित्तल, राकेश गर्ग, मुकेश जैन, आदि लोग मौजूद रहे।