लखनऊ से आए नाबार्ड मुख्य अभियंता अधिकारी लेबल-1 द्वारा कनहर परियोजना का औचक निरीक्षण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज ।सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरनाकछार मे 1 मई रविवार को दोपहर बाद पहुंचे लेवल वन अधिकारी के द्वारा हरनाकछार दशरथ मोड़ हरिजन बस्ती के समीप चल रहे कनहर परियोजना का नाबार्ड अधिकारियों का औचक निरीक्षण किया गया।

बताते चलें कि लखनऊ से आए हुए मुख्य अभियंता नाबार्ड अधिकारी एकाएक आने से कनहर परियोजना के कार्यरत अधिकारियों में खलबली मच गई। लोगों ने आनन-फानन में उनकी आने की सूचना पाकर लोग पहुंचे और आए हुए अधिकारी ने कनहर परियोजना का निरीक्षण किया और लोगों के साथ बैठक कर एक्स ई एन, एसडीओ, यस सी चीफ, जेई साथ में बैठ कर सभी लोगों को कार्य योजना में तेजी लाने को कहा की जल्द से जल्द सरकार के मनसा अनुरूप इस परियोजना को जल्द से जल्द किस तरह से पूरा कराया जाए इसके बारे में उन लोगों को सिस्टम समझाया और बताया की इस वर्ष के अंत तक इस परियोजना का पूर्ण कराना सरकार का निर्देश है जो हम सब को फॉलो करना हम सभी का दायित्व है।

साथ में लोगों को हिदायत दिया कि मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए नहीं तो अगर कोई कमी पाई गई तो उसकी जवाबदेही आप सब होंगे वहां पर उपस्थित लोगों में कनहर परियोजना के एक्स ई एन, जेई लोगो मे अमित ,अभिषेक, विजय यादव, जैएज,रूबी ,सत्यवान, कृष्ण मुरारी, गोविंद, नागराज, एसडीओ सरोज, एससी चीफ, सुपरवाइजर में सुरेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार ,आदि कर्मचारी गण एवं गांव के ग्रामीण लोग भीड़ लगाए खड़े थे लोगों में चर्चा थी कि अधिकारी एकाएक कैसे पहुंचे क्या बात है।
