प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीपान द्वारा निकाली गई “स्कूल चलो अभियान रैली”।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – पंकज सिंह – सोन प्रभात
सागोबान्ध। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीपान शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर में नामांकन बढ़ाने के लिए गाजे-बाजे के साथ स्कूल चलो अभियान रैली” निकाली गयी। रैली में एस.एम.सी अध्यक्ष समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

आपको बताते चले कि यूपी सरकार के ‘स्कूल चलो अभियान’की एक मुहिम चला रखी है। इस मुहिम का लक्ष्य है किसी भी कारण से स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वापस स्कूल तक पहुंचाना है। सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना, हर बच्चे तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना, इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने की अपील की है। स्कूली शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरूक बनाने के लिए इस अभियान का प्रारंभ किया गया है।

इस “स्कूल चलो अभियान” रैली मे दिलीप कुमार,भगवानदास,राम करन, प्रज्ञा कुमारी,संजय कुमार, विनोद कुमार,छोटे लाल,सोहर लाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
