सोनभद्र – चला बुलडोजर, अवैध होटल, प्रतिष्ठान ढहाये गए।

- मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में एन.सी.एल. परियोजना की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर अवैध रुप से निर्मित होटल को किया गया ध्वस्त।
सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले में दिनांक 04.05.2022 को थाना शक्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित एन.सी.एल. परियोजना की सरकारी जमीन अराजी संख्या-441 (लगभग 10 विसवा) को मुनीब गुप्ता पुत्र नथई गुप्ता व पप्पू यादव पुत्र होरी यादव, निवासीगण शक्तिनगर बस स्टैंड, ग्राम चिल्काडांड़ थाना शक्तिनगर सोनभद्र द्वारा कब्जा कर अवैध रुप से होटल/मकान निर्माण एवं अन्य व्यवासायिक प्रतिष्ठान बनाकर अवैध रुप से कब्जा किया गया था जिसकी अनुमानित कीमत-05 करोड़ रुपये है , को मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराकर अवैध रुप से निर्मित होटल व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी दुद्धी श्री शैलेन्द्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री प्रदीप सिंह चन्देल व प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा मय पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।