म्योरपुर – गाय मोटरसाइकिल की आमने- सामने टक्कर में दो घायल, एक रेफर।

- म्योरपुर एयरपोर्ट रोड में हुई घटना में गाय की मौके पर मौत, दो व्यक्ति घायल। एक को गंभीर चोटें रेफर।
म्योरपुर/ सोनभद्र – पंकज सिंह/ आशीष गुप्ता- सोन प्रभात
म्योरपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्बला मोड़ के पास बुधवार की शाम मोटरसाइकिल सवार युवकों की टक्कर सड़क पार कर रही गाय से हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मोटसाइकिल सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगो ने म्योरपुर थाने को सूचना दिया, सूचना पर पहुचे थाने के एसएसआई ओम प्रकाश सिंह मौके पर दोनों घायलों को म्योरपुर सीएचसी ले गए। जहाँ उपस्थित चिकित्सक डाक्टर शिशिर श्रीवास्तव द्वारा तुरन्त प्रथम उचचार किया गया।
उपचार कर रहे चिकित्सक डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि संतोष कनौजिया पुत्र अज्ञात जो बराईडांड निवासी बताया जा रहा है , जिसके कान से खून तथा उल्टी भी हो गया है, जिसकी हालत नाजुक होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। राजू पुत्र राजेन्द्र कनौजिया निवासी अनपरा का इलाज चल रहा है, इलाज करा रहे युवक ने बताया कि मैं पड़री गांव के पूर्व प्रधान के यहां शादी में आया था म्योरपुर पड़री बराईडाड जा रहा कि रास्ते मे दुर्घटना का शिकार हो गया।