म्योरपुर – हंगामेदार रही क्षेत्र पंचायत की बैठक, उठे कई बड़े सवाल।

- क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगाया भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप।
म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर ब्लाक परिसर स्थित सभागार में शनिवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा चालू वितीय वर्ष में ठेकेदारों के माध्यम से कराए गए कार्यो में जमकर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाए क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना था कि सदस्यों को निर्माण कार्य में महत्व नहीं दिया जा रहा 45% कमीशन ठेकेदारों से वसूल कार्य की गुणवत्ता को प्रभावित किया जा रहा है , जबकि प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात की जा रही है। ऐसी स्थिति में चालू वित्तीय वर्ष में कराए गए समस्त कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी नीरज तिवारी द्वारा पिछली कार्यवाही को पढ़ कर सुनाया गया , जिसकी पुष्टि कराने के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य भड़क उठे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो में गहराती पेय जल समस्या अनियमित विद्युत कटौती,एवं स्वास्थ्य सुविधाएं,कृषि,पशुपालन,की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नौडीहा प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसव के दौरान परिजनों ने धन वसूली की जा रही है, जिससे प्रसूता महिलाएं सरकारी अस्पतालों में जाने कतराती है। ग्राम प्रधानों ने कहा कि बेंच घोटाले में कमीशन की रकम ऊपर तक के अधिकारियो को भेजा गया जबकि वसूली सिर्फ प्रधान व सचिवों से किये जाने की नोटिस जारी किया जाना ग्राम प्रधानों का शोषण है।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्र,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,डॉक्टर राजन सिंह,तेजू राम गौतम, महेश कुमार, ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।