gtag('config', 'UA-178504858-1'); इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया मातृ दिवस। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया मातृ दिवस।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी, सोनभद्र। ब्लॉक संसाधन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कलकल्लीबहरा प्रथम में बड़े उत्साह व धूमधाम से मातृ दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि शुभा प्रेम बनवासी सेवा आश्रम ने कहा कि मां के बिना परिवार हो या समाज आदि को चलाना असंभव है। मां के बिना समाज पूरा कभी नहीं हो सकता। बच्चे जो बड़े होकर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं, इसका श्रेय मां को जाता है, क्योंकि मा ही बच्चों की पहली गुरु होती है। बच्चों को एक ऐसा मार्गदर्शन देना चाहिए जो बच्चा जिस दिशा में जाना चाहता है उसी दिशा में भेजकर उसकी मंशा को पूर्ण करने में मदद करना ही माँ का असली रूप है। बच्चों के भीतर रुचि पैदा करना होगा। मां अपने विभिन्न रूपों में समाज में अपने दायित्व को पूरी तरह से संभाल रही है, चाहे बच्चों के लिए मां की भूमिका हो वो विभिन्न क्षेत्रों में भूमिका निभा रही हैं।

विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि लड़का हो या लड़की सभी एक समान हैं। महिला मां के रूप में एक ओर जहां अपने परिवार का पोषण का दायित्व निभाती है। इस कार्यक्रम में अभिभावकों का उपस्थित से निर्भर है कि स्कूल में बच्चों का उपस्थित 100% है। कार्यक्रम के पूर्व में स्कूल परिसर में माँ सरस्वती की मूर्ति का स्थापना कर विधिवत पूजा पाठ किया गया। स्कूल के बच्चों ने अपनी माँ को सामने खड़ा कर आरती उतारकर आशीर्वाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रिंसिपल वर्षा रानी ने किया। इस अवसर पर रीता रॉय, शैलेश मोहन, सुमन उपाध्याय, सरिता देवी, सुषमा जायसवाल, देवनाथ, ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, सरिता वार्ष्णेय, सरिता, अविनाश गुप्ता, लक्ष्मी पूरी सिंह, एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार, बालकृष्ण जायसवाल, निखिल कुमार सहित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close