नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आज म्योरपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी पर किया।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर । बीआरसी केंद्र देवरी पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सर का स्वागत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को उपहार स्वरूप मां सरस्वती की प्रतिमा, अंगवस्त्रम और माल्यार्पण करके किया।
म्योरपुर ब्लॉक की उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अपने सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं /शिक्षामित्र/अनुदेशक साथियों से यह अपील करता है कि नामांकन हेतु टीम भावना से कार्य करते अपने ब्लाक को नम्बर एक ले जाना है। हम सभी इस कार्य में गावँ के लोगो,जनप्रतिनिधियो तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी सहयोग लें करके अपने ब्लाक को एक प्रेरक ब्लाक बनाना है।
इस अवसर पर ब्लाक महामंत्री श्री बब्बन प्रसाद गुप्ता जी ने कहा कि “आपके कार्यकाल में म्योरपुर ब्लॉक मे शैक्षिक उन्नयन में और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और रचनात्मक कार्यों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आपका सदैव पूरे मनोयोग से सहयोग करता रहेगा और शिक्षकों की समस्याओं का ससमय निस्तारण होगा।”
वही पवन शुकलेश ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि “भौगोलिक परिवेश तथा शिक्षको/ शिक्षामित्रों/ अनुदेशकों/रसोइयों की भी समस्याओं पर चर्चा की और कहा कि बेसिक शिक्षा परिवार से सौहार्दपूर्ण माहौल मे रचनात्मक कार्य लिए जाएं।
इस मौके सर्वेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक संरक्षक, पवन शुकलेश ब्लॉक अध्यक्ष, बब्बन प्रसाद गुप्ता म्योरपुर ब्लॉक महामंत्री, विनोद कुमार कोषाध्यक्ष, अनिल द्विवेदी ब्लॉक उपाध्यक्ष, सुमन यादव महिला उपाध्यक्ष,हिरामणी विश्वकर्मा ब्लाक अध्यक्ष शिक्षामित्र, गलर राम, अबुल कैश, अवध बिहारी सिंह, शिव मूर्ति, अंकित सोनी,मेघनाथ, अमित सिंह, दीपक कुमार यादव रामसजीवन जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, विनोद वैश्य,अरविंद वैश्य, राजेन्द्र वैश्य, आदर्श कुमार दिक्षित एवं काफी संख्या मे शिक्षक और शिक्षिकाएं बहने उपस्थित थी।