रात्रि में जेसीबी से मिट्टी उठाने को लेकर पंचायत सहायक और भूमि स्वामी के बीच हुए मामले में हुआ सुलह।

- रात्रि में जेसीबी से मिट्टी उठाने को लेकर मरेगा से जोड़कर देखे जाने पर म्योरपुर खंड विकास अधिकारी ने किया खंडन।
सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी / सोन प्रभात
सोनभद्र। म्योरपुर विकासखंड के जोगेंद्रा गांव में बीती रात पंचायत सहायक और एक व्यक्ति के बीच विवाद बढ़ गया , जिसमे मामले ने मार पीट का शक्ल तक इख्तियार कर लिया था। मामले पर कई हेडलाइंस खबरे वायरल हुई, जिसमें मनरेगा में जेसीबी से कार्य के दौरान पंचायत सहायक और कुछ ग्रामीण के बीच मार पीट हुई। वही मामले में सुलहनामा हो चुका है, जिसमे बताया गया है कि सार्वजनिक कुंआ खुदवाई में निकली मिट्टी जो कि जोगेंद्रा निवासी मणिचंद्र के खेत से हटाया जा रहा था, जिस दौरान पंचायत सहायक पहुंच कर गाली गलौज करने लगा जिससे विवाद बढ़ा।
वही इस मामले में म्योरपुर खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार तिवारी (बीडीओ) ने बताया कि मनरेगा में जेसीबी से हो रहे कार्य की सूचना पूर्णतया गलत है। मामला मिट्टी हटाने का था , जो कि काश्तकार द्वारा जेसीबी लगवाकर खेत से हटाने का कार्य किया जा रहा था। जिस पर रात्रि में जेसीबी से मिट्टी उठता देखकर पंचायत सहायक गाली गलौज करना शुरू कर दिया जिससे भुनेश्वर यादव आदि से विवाद हो गया। वही आपको बता दे कि मामले में दोनो पक्षों ने सुलह कर लिया है।