मुख्य समाचार
मनबसा व झारोकला के जंगलों में क्राइम इंस्पेक्टर दुद्धी नें हमराहीयों के साथ की कांबिंग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत ग्राम मनबसा व झारोकला के जंगलों में नक्सली संचरण के मद्देनजर क्राइम इंस्पेक्टर दुद्धी शेषनाथ पाल ने अपने हमराहीयों व पीएससी के जवानों के साथ कांबिंग की साथ ही ग्रामीण अंचल के लोगों को भयमुक्त होकर कार्य करने और किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने के लिए संवाद स्थापित कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
