जंगल के पेड़ में लटका मिला युवक का शव क्षेत्र में सनसनी।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह के जंगल में बुधवार की रात्रि बरात से वापस लौट कर आए युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

सुबह गुरुवार को सूचना मिलते ही मौके पर हाथीनाला पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेते हुए दुद्धी भेज दिया हाथीनाला थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया गुरुवार को मृत युवक के पिता अमरनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय सुरेश यादव निवासी ग्राम साऊडीह ने सूचना दिया कि मेरा 22 वर्षीय लड़का आशुतोष कुमार यादव बुधवार को शाम गांव के परिवारों के यहां से झारखंड गई बरात में शामिल होने गया था वहां से वापस लौट कर आने के बाद में लगभग चार बजे घर से ढाई सौ मीटर दूर जंगल में जंगली पेड़ के सहारे साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। हाथीनाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए दुद्धी पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।