18 वर्षीय किशोरी ने सोन पुल से लगाई छलांग, हालत गंभीर।

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि/ सोनप्रभात ) सोनभद्र
चोपन/ सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के सोन पुल पर शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे उस समय कौतूहल मच गया, जब एक 18 वर्षीय किशोरी ने चोपन पुल से सोन नदी में छलांग लगा दिया यह मंजर देख सुबह टहलने गए लोग देख दंग रह गए और लोगों द्वारा तत्काल इस घटना की जानकारी 112 पीआरवी वैन को दिया गया।
जिसके मौके पर पहुंची 3088 पीआरबी व 42 18 के जवानों ने लोगों की मदद से किशोरी को सोन नदी से बाहर निकालकर तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के उपचार के बाद किशोरी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन भारती पुत्री पप्पू भारती उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी जमुअल थाना जुगैल अपनी चाची के घर लालगंज आई थी प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो किशोरी किसी से मोबाइल फोन पर बात करते करते पूल से छलांग लगा दी वहीं पुलिस द्वारा परिजनों को सुचना दे दी गई है।चिकित्सकों के मुताबिक लड़की को कमर में काफी चोट आई है समाचार लिखे जाने तक किशोरी का का इलाज जारी था |