संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी/ सोनभद्र – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के आज शनिवार के ग्राम पंचायत कोटा टोला पटीहवा के बहेड़ा खाड़ी के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार सम्फलाल 40 वर्ष पुत्र रामसिंह निवासी पटीहवा का शव बहेड़ा खाड़ी के जंगल मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई, मृतक के पिता रामसिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे एक रस्सी लेकर पाही के तरफ जा रहा था कि हमने देख लिया और इसे घर वापस लाने लगे कि रास्ते मे यह बीच में ही चकमा देकर गायब हो गया , खोजबीन की लेकिन रात होने के कारण पता नही चल सका और शनिवार को सुबह खोजबीन की तो देखा पेड़ से लटका हुआ मिला।

वही ग्रामीणों ने बताया कि परिवारिक कलह चल रहा था और मृतक के तीन बच्चे भी जिसमें एक लड़का लगभग 18 वर्ष, एक लड़की 12 वर्ष एवं एक लड़का लगभग 8 वर्ष का हैं। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना चोपन थाना को दिया सूचना मिलते ही चोपन थानाध्यक्ष के के सिंह एवं डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण।
