बच्चों में प्रकृति संरक्षण की भावना, वृक्ष लगाकर मनाया अपना जन्मदिन।

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता
रॉबर्ट्सगंज ब्लाक क्षेत्र के संत नगर में स्थित आर्यन एकेडमी विद्यालय में छात्र शाहिल पाल ने अपने जन्मदिन को पौधा रोपित कर मनाया गया। प्रधानाचार्य व अध्यापको ने पौधा लगाने के लिए सभी छात्र व छात्राओं को जागरूक किया।

14 मई को शाहिल पाल का जन्म हुआ था।वर्तमान समय में स्कूल परिसर में अपने जन्मदिन पर पौध लगाकर शुरुआती की ,इस विद्यालय के प्रधानाचार्य चित्रा जालान ने कहा कि हर एक छात्र अपने जन्मदिन पर एक पौधा रोपता है तो आने वाले समय मे विद्यालय व अन्य जगहों पर पर्यावरण का शुद्ध वातावरण रहेगा।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चित्रा जालान,रचना मालवीय, रूपाली चतुर्वेदी,निकिता,निशा चौबे, प्रज्ञा, दीप्ति, नमिता,नेहा मैडम, अश्वनी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।