नाबालिक लड़की भगाने के आरोप में युवक पर मुकदमा हुआ दर्ज।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत पुनर्वास महुअरिया निवासी रिया उम्र 17 वर्ष काल्पनिक नाम का उसी ग्राम के निवासी गोविंदा उर्फ विवेक पुत्र सुदामा के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में तहरीर नाबालिग पुत्री के पिता द्वारा दिया है कि दिनांक 9 मई 2022 से गांव के ही उपरोक्त व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं गायब कर दिया गया है।
लड़की के परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन तलाश की गई परंतु लड़की का कहीं कोई अता पता नहीं चला, थक हार कर लड़की के पिता ने स्थानीय कोतवाली दुद्धी में लिखित प्रार्थना पत्र दिया l प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस दुद्धी ने गोविंदा उर्फ विवेक पुत्र सुदामा निवासी पुनर्वास महुअरिया दुद्धी सोनभद्र के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 366, के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए नाबालिक लड़की की तलाश में युद्ध स्तर पर जुट गई है।