सोनभद्र – फुलवार निवासी युवक की अपने घर से 200 मी० दूर महुआ के पेड़ से लटकता मिला शव,मचा कोहराम।

सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- 1 बजे रात को गांव में ही बरात देखने निकला था युवक।
- घर का बड़ा लड़का था 20 वर्षीय शंभू ।
दुद्धी सोनभद्र विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार निवासी मृतक शम्भू चेरो 20 वर्ष पुत्र परशु राम का रविवार की सुबह अपने घर से दो सौ मीटर दूर महुआ के पेड़ में गमछा के सहारे लटका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक के पिता ने बताया कि शम्भू मेरा बड़ा लड़का था वह रात में घर के बगल में ही बरात देखने के लिये घर से निकला था जिसका शव ग्रामीणों ने सुबह 5 बजे पेड़ से लटकता देखा गया हैं। फांसी क्यों लगाया हमको कुछ पता नहीं है। ग्राम प्रधान दिनेश यादव की सूचना पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतरवाया व तलाशी के दौरान उसके पैकेट से बीड़ी , सिगरेट व चना मिला है साथ ही एक कीपैड मोबाइल भी प्राप्त हुआ हैं।जिसकी जांच पुलिस कर रही हैं। वहां मौजूद ग्रामीण लोगों से पूछताछ किया तो बताया कि युवक बाहर काम करता था तीन चार महीने से घर पर ही रह रहा था। उसके आत्महत्या करने की वजह पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। थाना प्रभारी सूर्यभान ने बताया कि देखने से आत्म हत्या प्रतीत हो रहा है।आत्महत्या की वजह परिजन नहीं बता पा रहे हैं।मामले की जांच की जा रही हैं।