निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डाला चौकी इंचार्ज व नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया कदम।

डाला – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि / सोनभद्र – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर के सेक्टर सी हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थित खाली कमरे को डाला चौकी इंचार्ज व नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने कमरे सहित मंदिर प्रांगण का साफ सफाई किया गया एल। आज रविवार सुबह लगभग नौ बजे के करीब डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने अपने स्टाफ व नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मिलकर गरीबो के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डाला नगर पंचायत के सेक्टर सी हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थित कमरे सहित आसपास की झाड़ियों को काटकर साफ सफाई किया जिससे की बच्चों के बैठने योग्य हो सकें और जल्द से जल्द निःशुल्क कोचिंग सेंटर चालू किया जा सके।

इस दौरान नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं जोश दिखाई दिया व जहां पुरा प्रदेश महंगी शिक्षा के मार को झेल रही है। वहीं डाला चौकी इंचार्ज गरीबों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर एक एक कदम अग्रहर होते हुए दिखाई दिए।

इस दौरान अंशु पटेल, संजय गुप्ता, सर्वेश पटेल, गोबिंद भारद्वाज, डब्लू पांडेय, श्रीकांत पांडे, विकास जैन, मोहित पाठक, दिलखुम अंसारी, प्रंसात पाल, गंगा सागर चौधरी, व डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर उनके सहयोगी स्टाफ रविकांत यादव, महेंद्र यादव, प्रवेंद्र राय, आलोक पांडेय, आदि आसपास के रहवासियों सामिल रहें।