मड़ई में लगी आग एक गाय और भैंस की जलकर मौत।

सोनभद्र / सोन प्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र (मधुपुर ) । सुकृत चौकी क्षेत्र के नागनार हरैया गांव में मडई में लगी आग से एक भैंस और एक गाय की जलकर मृत्यु हो गई, जबकि एक भैंस बुरी तरह झुलस कर जीवन और मृत्यु के लिए संघर्ष कर रही है।
हरैया गांव निवासी रामअधार पुत्र बासु का कच्चा मकान है वही बगल में पशुओं के लिये उसने झोपड़ी नुमा निर्माण कर पशुशाला बना रखी थी, सुबह कुछ कूड़ा करकट खेत मे जलाया था और आग बुझा दी दोपहर में जब तीब्र धूप में लोग घरों में दुबके थे उसी समय मड़हे में आग लग गई कयास लगाया जा रहा है कि कूड़े को बुझाते समय पूर्ण रूप से नही बुझा पाये थे जो जो घटना का कारण बनी, लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बछड़ा खुला होने के कारण जान बचाने में सफल रहा ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर सबमर्सिबल पम्प से पानी का इंतजाम कर आग बुझाया।