डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र) राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में 2 जून 1991 को हुए डाला गोलीकांड में मारे गए अमर शहीदों की 33वीं पुण्यतिथि पर रविवार को सैकड़ों लोगों द्वारा वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर सांकेतिक चक्का जाम कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डाला तेरा यह बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान के नारे ने आसमान को गुंजायमान कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि यहां पर आज ही के दिन पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज व गोली से एक छात्र समेत नौ लोग शहीद हो गए थे। इन सभी शहीदों ने हजारों लोगों के साथ उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम की डाला, चुनार, चुर्क, सीमेंट फैक्ट्री को प्राइवेट सेक्टर में तत्कालीन समाजवादी पार्टी के सीएम रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव द्वारा बेचे जाने का विरोध कर रहे थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री के इशारे पर तत्कालीन डीएम ने सुरक्षा जवानों से आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज समेत पुलिस से ताबड़तोड़ गोली चलवा दिया था। यह घटना डाला की धरती पर 33 वर्ष पूर्व घटी थी, गोली कांड की घटना ने प्रदेश ही नहीं केंद्र सरकार को भी हिला कर रख दिया था। इस गोलीकांड की याद आते ही डाला के हजारों नगर वासियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। देश भर में अपने हक के लिए संघर्षरत वीरगति को प्राप्त हुए कर्मचारियों के इतिहास में डाला सीमेंट कर्मचारियों के अमर शहीदों का नाम आज भी बड़ी श्रद्धा व गौरव से लिया जाता है। उन्हीं की याद में प्रत्येक वर्ष 2 जून को शहीदों की पुण्यतिथि नगर वासियों द्वारा मनाई जाती है।
इस गोलीकांड में एक छात्र एवं आठ कर्मचारी शहीद हो गए थे। गोलीकांड के समयानुसार तीन बजकर बीस मिनट पर राजमार्ग पर वाहनों को रोककर सांकेतिक जाम किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की स्मारक पर माला फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी डाला राजेश कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे। डाला गोलीकांड में निगम के कर्मचारी रामप्यारे कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार राय, सुरेंद्र दुबे, बालगोविंद, रामधारी, रामनरेश राम, नंद कुमार गुप्ता, दीनानाथ एवं छात्र राकेश उर्फ जयप्रकाश त्रिपाठी शहीद हो गए थे, इसके अलावा सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। शहीद छात्र परिवार ने शहीदों की याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद हुए छात्र राकेश तिवारी के परिवार के लोगों द्वारा सुबह से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा प्रारंभ कराया गया।
जिसमें सुबह से दुर्गा सप्तशती पाठ हरि कीर्तन व सुंदर कांड पाठ किया गया। पं० ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सुबह से ही समाजसेवी उत्तम मिश्रा, भाजपा नेता संतोष कुमार उर्फ बबलू, पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव, अंशु पटेल, क्षेत्रीय सभासद अवनीश पांडे, राकेश पासवान, राजेश पटेल, आदि ने राहगीरों समेत यात्रियों को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मवीर तिवारी, अल्ट्राटेक हेड संदीप अवेरकर, एच०आर० हेड संजीव राजपूत, कमलेश चौबे, प्रवीण सिंह, अंजनी पटेल, अविनाश शुक्ला, बृजेश तिवारी(जूली), राजू तिवारी, राजू मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल, सामाजिक कार्यकर्ता इंदू शर्मा, मुकेश जैन, मंगल जयसवाल, पवन शर्मा, चंद्रप्रकाश तिवारी, बलबीर, नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी, पं० शुभम तिवारी, रविंद्रदेव पांडे, समेत शहीद परिवार से ओमप्रकाश तिवारी, सपना, विजय कुमार, कलावती देवी, शकुंतला राय, सुखमानी देवी, जितना देवी, बैजन्ती देवी व प्रभावती आदि लोग मौजूद रहे।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.