महुअरिया गांव के टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप

- नियम कानून को ताख पर रख कर जिम्मेदार कर रहे मनमानी।
- पंचायत में घोटाला करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की उड़ा रहे धज्जियां।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज/दुद्धी/ सोनभद्र|महुअरिया गांव का सामग्री आपूर्ति टेंडर प्रक्रिया में धांधली किये जाने का आरोप एक फर्म ने लगाया है , फर्म तेज इंटरप्राइजेज के स्वामी राजेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि जिस लिफाफे में निविदा पैक कर के दी गयी थी जिसकी निविदा कल नियत तिथि 15 मई को 2 बजे दोपहर समिति के सामने खोलने को नियत थी वह टेंडर आज 16 मई को शाम 4 बजे खोली गई | निविदा बॉक्स से जो लिफाफा निकला वह डाले गए टेंडर लिफाफे से भिन्न थी और उस पर लिखावट भी भिन्न थी|
उन्होंने आरोप लगाया कि 14 मई को जब वे टेंडर डालने महुअरिया पंचायत भवन आये थे तो यहां कोई टेंडर डालने का निविदा बॉक्स नहीं था तो प्रधान को निविदा लिफाफा सौंप दिया था|

टेंडर लिफाफा टेंडर बॉक्स से निकाले गए और तेज इंटरप्राइजेज फर्म का लिफाफा बदला हुआ था इस पर लेखनी भी भिन्न थे|लिफाफे की प्रकृति भी चेंज थी उनके निविदा वाले लिफाफे पर आभासी पट लाइनिंग थी और निविदा बॉक्स से उनके फर्म के नाम निकली लिफाफा निकला वो खड़ी लाइनिंग थी उन्होंने आरोप लगाया कि उनका लिफाफा खोलकर दिए दर को देखकर उससे एक प्रतिशत ज्यादा बिलो रेट भरवाकर टेंडर चहेते सप्लायर के नाम कर दिया गया| उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में धांधली की जांच की मांग डीएम से उठाई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|