सोनभद्र मे राज्यपाल ने वनाधिकार कानून के तहत आदिवासी समाज को पट्टा वितरण कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक – जितेंद्र चंद्रवंशी
सोनभद्र। महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का सोनभद्र जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान बनवासी सेवा कुंज आश्रम कारीडाड चपकी में वन अधिकार कानून के तहत आदिवासी समाज को पट्टा वितरित किया गया। साथ ही तीन सफाई कर्मियों को पुरस्कार तथा सफाई किट वितरण किया गया।

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कराने वाली दो संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र क्षय रोगियों के लिए अच्छा कार्य करने हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी तथा लायंस क्लब के चेयरमैन को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत कोबिट से माता-पिता की मृत्यु होने के कारण अनाथ हुए दो बच्चों को चेक प्रदान किया गया।

वनाधिकार नियमों के तहत अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत अधिनियम 2006 नियम 2008 एवं संशोधन नियम 2012 के अंतर्गत स्वीकृत दावों के दावेदारों को भूमि पट्टा वितरित किया गया। जिसके तहत दुद्धी तहसील के बभनी ब्लाक के अनुसूचित जनजाति के खरवार, गोंड, अगरिया, भूईया, पनिका, बैगा व चेरो समुदाय को प्रतिनिधित्व के तौर पर वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया। लाभार्थियों में कलावती, फूलमती, वीरसिंह, कोइलरवा, रूपशाह, रामचंद्र और तुलसीदास आदि प्रमुख रहे।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी और आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को घर की चाबी प्रदान की गई। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कराने वाली दो संस्थाओं अंतरा प्रोजेक्ट हॉस्पिटल एवं रेणुकूट हिंडालको अस्पताल को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। क्षय रोगियों के लिए अच्छा कार्य करने हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी तथा लायंस क्लब के चेयरमैन को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत असनहर पर आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुई महामहिम राज्यपाल। प्राथमिक विद्यालय असनहर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बभनी का निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं से वार्ता कर पठन-पाठन का हाल जाना।