ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से उठा रहे सफाईकर्मी वेतन, अधिकांश सफाईकर्मी ड्यूटी से गायब।

सोनभद्र – सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के अत्यंत नक्सल क्षेत्र नगवां विकास खण्ड के अधिकांश सफाईकर्मी ड्यूटी से नदारद हैं। ग्राम पंचायत खलियारी के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि खलियारी में बलिया जिले के जितेंद्र कुमार की नियुक्ति है जो विगत सात महीने से गायब है। इसी तरह ग्राम पंचायत पनिकप खुर्द के बेउवां गांव में चन्दौली जिले का सफाईकर्मी तैनात किया गया है वह भी महीनों से ड्यूटी से गायब है।

मामला तब खुला जब ग्राम पंचायत कम्हरियां की ग्राम प्रधान प्रमिला सिंह ने लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी नगवां से किया कि प्रेम शिला नामक सफाईकर्मी की तैनाती मेरे गांव में हुई है जो महिनों से मेरे गांव में सफ़ाई का काम नहीं करती है। मैंने कार्यालय में पता किया तो मालूम हुआ कि उसे वेतन मिल रहा है। मैंने उनके पे-रोल पर हस्ताक्षर मुहर किया ही नहीं तो वेतन का भुगतान कैसे हो रहा है।इसका मतलब है कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का उपयोग किया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी ने जांच सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव को सौपी है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पत्र मुझे मिल चुका है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।