समाधान दिवस में विकलांगो के नाम फर्जी मस्टरोल भरे जाने व धूमा में शौचालय घोटाला की शिकायत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय तहसील सभागार में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया जहाँ उपजिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्यायों को बारी बारी से सुना ,इस दौरान कई शिकायतकर्ताओं दुद्धी ब्लॉक में फैले भ्रष्टाचार के बारे में बारे में शिकायत संबंधी आवेदन उपजिलाधिकारी को सौंपा |

एक शिकायतकर्ता आनन्द कुमार ने डूमरा ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र द्वारा अपने विकलांग सगे संबंधियों के मस्टरोल में हाजिरी भरने की शिकायत की ,कहा कि पूर्व में भी शिकायत किया गया था लेकिन उसे सचिव द्वारा फर्जी निस्तारित कर दिया वहीं धूमा के शिकायतकर्ता रविंद यादव ने उपजिलाधिकारी ज्ञापन सौंप कर धुमा में रिकवरी जारी होने के बाद ,मौका देने के बाद भी करीब दो सौ शौचालय घोटाला में पंचायती राज विभाग के अधिकरियो पर दोषियों पर संरक्षण देने का आरोप लगाया| कहा कि ना तो कोई रिकवरी भरवाया गया और ना ही एफआईआर दर्ज करवाया गया| प्रधान व सेक्रेटरी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे| जिस पर एसडीएम ने डीपीआरओ द्वारा जांच की कार्रवाई में देरी करने पर व पिछली शिकायत का निस्तारण के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है|इस दौरान कुल 41 शिकायत पत्र पड़े जिसमें दो का निस्तारण मौके पर वहीं तीन मामलों के निस्तारण के लिए टीम भेजा गया | वहीं शेष 36 मामलों के एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश सम्बन्धितों को दिए गए| इस मौके पर सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल , बीडीओ दुद्धी , नायब तहसीलदार विशाल पासवान , एसडीओ विद्युत तीर्थराज , एडीओ पंचायत दुद्धी समर बहादुर ,एडीओ पंचायत म्योरपुर रविदत्त मिश्रा , एडीओ पंचायत बभनी काशीराम ठाकुर ,अधिशासी अधिकारी भारत सिंह , जेई एमआई संजय सिंह ,सप्लाई इंस्पेक्टर रामलाल यादव ,तहसील क्षेत्र के सभी थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे|