शहर में नगर गौरव दिवस की शुरुआत।

- जनभागीदारी से आयोजित हुए विशेष सफाई अभियान।
सिंगरौली – सोन प्रभात / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
सिंगरौली नगर गौरव दिवस अंतर्गत 21 मई से 23 मई तक विशेष सफाई अभियान का आयोजन हो रहा है जिसके पहले दिन जनभागीदारी से स्वच्छता में श्रमदान,महापुरुषों के प्रतिमा की सफाई सहित स्वच्छता शपथ का आयोजन अम्बेडकर चौक,इंद्रा चौक और बिरसा मुंडा चौपाटी में किया गया जिसमें सामाजिक संस्थाओं में प्रमुख रूप से टीम युवा टास्क फोर्स, समृद्धि सोसाइटी,विंध्यांचल सोसाइटी,नारी शक्ति व स्वतंत्र समाज सेवा समिति के सदस्यो ने स्वच्छता में श्रमदान किया।

आयुक्त आर पी सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए सभी सामाजिक संगठनों से स्वच्छता में भागीदारी में आगे आने के लिए अपील करते हुए एक स्वच्छ व स्वस्थ शहर की परिकल्पना को साकार करने की बात कही।
आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला ने अभियान का संचालन करते हुए स्वच्छता का शपथ दिलवाया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयुक्त आर पी सिंह,उपायुक्त आर पी बैस, सहायक यंत्री दिनेश तिवारी व जे पी त्रिपाठी,एसडीओ रत्नाकर गजभिये,उपयंत्री पी के सिंह व अनुज सिंह,स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह,सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह सहित टीम युवा टास्क फोर्स से डॉ सुमित गुप्ता, समृद्धि सोसाइटी से बृजेष शुक्ला, स्वतंत्र समाज सेवा समिति से आशीष शाहवाल, नारी शक्ति से सुषमा वर्मा व विंध्यांचल सोसाइटी से इमरान खान सहित सफाईमित्र व सिटाडेल के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
